निवेश यंत्र जिसे इनपुट उपकरण (Input device) के नाम से जाना जाता है, कंप्यूटर प्रणाली से जुड़ा एक ऐसा यंत्र है जो प्रयोगकर्ता से सूचना या आदेश प्राप्त करके कंप्यूटर या कंप्यूटर प्रणाली तक पहुँचाने का कार्य करता है. जिससे हम उस सूचना का प्रयोग आसानी से कर सकें.
कंप्यूटर में मुख्यत: दो प्रकार के इनपुट उपकरणों कि-बोर्ड (Key board) और माउस (Mouse) का प्रयोग ज़्यादा किया जाता है.
Image - Input devices |
कड़ियाँ[प्रकार]:
- कीबोर्ड (Keyboard)
- माउस (Mouse)
- जॉयस्टिक (Joystick)
- लाइट पेन (Light Pen)
- ट्रैकबॉल (Trackball)
- ऑप्टिकल मार्क रिकॉगनेशन (OMR)
- ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (OCR)
- टच स्क्रीन (Touch Screen)
- स्कैनर (Scanner)
- माइक्रोफोन (Microphone)
- वेबकैम/वेबकैमरा (WebCam/WebCamera)
- चुम्बकीय स्याही चिह्न पहचान (MICR)
कड़ियाँ[संबंधित]:
- आउटपुट उपकरण (Output Devices)
- नेटवर्क उपकरण (Network Devices)
Tags:
Input Devices