मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)

Full form of MAN is Metropolitan Area Network. जब बहुत सारे लेन (LAN) अर्थात लोकल एरिया नेटवर्क को किसी शहर या नगर के अंदर इस प्रकार से जोड़ा जाता है कि कई लेन आपस में डेटा या सूचनाओं का साझा तीव्र गति से फाइबर ऑप्टिक केबल के द्वारा कर सकें इस प्रकार के नेटवर्क को मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) कहते हैं.

  • यह उच्च गति वाला नेटवर्क है, ये लेन (LAN) से बड़ा लेकिन वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) से छोटा होता है.
  • इसकी अधिकतम दूरी 75 कि. मी. तक होती है हम इतने अंतराल में डेटा साझा कर सकते हैं.
  • इसमें फाइबर ऑप्टिक केबल का प्रयोग किया जाता है, जो कि कॉफी महंगे होते हैं इसी कारण से मेन को स्थापित करना ख़र्चीला होता है.
  • ये एक ही शहर या नगर तक ही सीमित होते हैं. इसके उदाहरण सिटी केबल नेटवर्क इत्यादि हो सकते हैं. 
  • सामान्यत: इसे टेलीफ़ोन, केबल ऑपरेटर और माइक्रोवेव लिंक द्वारा प्रदान किया जाता है.
Metropolitan Area Network, MAN
Image - Wide Area Network

Post a Comment

Previous Post Next Post