आउटपुट उपकरण (Output Devices)

निर्गम यंत्र जिसे आउटपुट उपकरण (Output Devices) भी कहा जाता है, एक ऐसी युक्ति है, जो निवेश यंत्र (Input device) से प्राप्त सूचना से किसी कंप्यूटर या कंप्यूटर प्रणाली, प्रोग्राम के द्वारा प्राप्त परिणाम को प्रदर्शित करता है.
अर्थात् आउटपुट उपकरण उस यंत्र को कहा जा सकता है जो किसी सूचना को कंप्यूटर प्रणाली के निर्देशानुसार दर्शाने का कार्य करे, जिसे मानवों द्वारा आसानी से समझा जा सके.
सामान्यत: आउटपुट युक्तियों में आउटपुट को सॉफ्ट (Soft) अथवा हार्ड (Hard) कॉपी के रूप प्रस्तुत किया जाता है इन दोनों के अलावा और अन्य उपकरण जैसे स्पीकर इत्यादि हो सकते हैं.
  • सॉफ्ट कॉपी (Soft copy) वह आउटपुट होता है जो प्रयोगकर्ता को कंप्यूटर के मॉनीटर पर प्राप्त होता है.
  • हार्ड कॉपी (Hard copy) वह आउटपुट होता है जो प्रयोगकर्ता को पेपर पर मुद्रित (printed) रूप में प्राप्त होता है.
examples of output devives
Image - Output devices


कड़ियाँ[उदाहरण]:

  • मॉनीटर
  • प्रिण्टर
  • प्लॉटर
  • स्पीकर
  • हेडफ़ोन

कड़ियाँ[प्रकार]:

  1. सॉफ्ट कॉपी (मॉनीटर)
  2. हार्ड कॉपी (प्रिण्टर)

कड़ियाँ[संबंधित]:

Post a Comment

Previous Post Next Post