ट्रैकबॉल (Trackball) जिसे रोलर बॉल (Roller Ball) भी कहा जाता है, माउस की तरह ही पॉइंटिंग और इनपुट उपकरण है. इसमें एक गेंद लगा होता है जिसे अँगूठे या अंगुली के माध्यम से घुमाया जाता है. जिस दिशा में ये गेंद घूमती है उसी दिशा में स्क्रीन पर इसका पॉइंटर निर्देशित होता है, इसमें माउस की तरह दाएँ और बाएँ दो बटन लगे होते हैं.
- ट्रैकबॉल लैपटॉप के कीबोर्ड में लगे होते हैं.
- ट्रैकबॉल माउस की तरह अलग भी से उपलब्ध होते हैं.
- ट्रैकबॉल का प्रयोग CAD (Computer Aided Design Workstations) में किया जाता है.
- ट्रैकबॉल का प्रयोग CAM (Computer Aided Manufacturing Workstations) में किया जाता है.
कड़ियाँ[संबंधित]:
- इनपुट उपकरण (Input device)
- माउस (Mouse)
- लाइट पेन (Light Pen)
- जॉयस्टिक (Joystick)
Tags:
Input Devices