स्कैनर (Scanner)

स्कैनर (Scanner) एक ऑप्टिकल इनपुट उपकरण (Optical input device) है, जिसका का प्रयोग हार्ड कॉपी (Hard copy) जैसे चित्र, हस्तलेखन, डॉक्युमेण्ट या किसी वस्तु को स्कैन कर डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है.जो चित्र को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदलने के लिए प्रकाश को इनपुट की तरह प्रयोग करता है और फिर चित्र को डिजिटल रूप में बदलने के बाद कंप्यूटर में भेजता है.
स्कैनर का प्रयोग किसी डॉक्यूमेंट को उसके वास्तविक रूप में स्टोर करने के लिए किया जा सकता है, जिससे उसमें आसानी से कुछ बदलाव किया जा सके.
  • स्कैनर द्वारा किसी भी प्रिंटेड इमेज को डिजिटल फॉर्मेट में बदला जा सकता है और किसी अन्य डॉक्यूमेंट में भी प्रयोग किया जा सकता है.
  • फ्लैटबेड स्कैनर अधिक शुद्ध एवं उच्चतम गुणवत्ता की इमेज बनाते हैं.
Image - Computer Scanner

कड़ियाँ[प्रकार]:


कड़ियाँ[संबंधित]:



    Post a Comment

    Previous Post Next Post