जॉयस्टिक (Joystick)

जॉयस्टिक (Joystick) जो गोलाकार गेंद के ऊपर लगी हुई छड़ी के जैसे प्रतीत होता है, जिसका प्रयोग कंप्यूटर, गेम, क्रेन, पहियेदार कुर्सी, कैमरा, पनडुब्बी ,विमान (यात्री अथवा लड़ाकू) इत्यादि अनेक प्रकार के यंत्रों में यंत्रों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है. यह एक इनपुट उपकरण (Input device) है. जिसकी सहायता से किसी यंत्र के किसी विशिष्ट भाग को नियंत्रित किया जा सकता है.
जॉयस्टिक, जैसे कंप्यूटर में किसी वस्तु (object) की दिशा बदलने, गेमिंग में, गेम को अच्छे से खेलने के लिए नियंत्रण युक्ति की तरह, क्रेन, विमान इत्यादि जटिल मशीनों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.
Joysticks, kinds of joystick
Image - Joystick (gaming & others)

कड़ियाँ[प्रकार]:

  • Digital joysticks
  • Paddle Joysticks
  • Analog Joysticks
  • PC Analog Joysticks
  • Joypads

कड़ियाँ[संबंधित]:

Post a Comment

Previous Post Next Post