ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (Optical Character Reader) जिसे संक्षिप्त में OCR भी कहते हैं, ऑप्टिकल मार्क रीडर का उन्नत रूप है जो केवल चिन्हों को ही नहीं बल्कि छापे गए या हाथ से स्वच्छ लिखे गए अक्षरों को भी पहचान लेता है. इस तकनीक को ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Optical Character Recognition) भी कहा जाता है. इसे अत्यधिक सटीक रिकॉग्निशन के लिए विकसित किया जा रहा है जिसे इंटेलिजेण्ट कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Intelligent Character Recognition - ICR) कहते हैं.
- OCR की सामान्य गति 1500 से 3000 [1500-3000 Character per second] कैरेक्टर प्रति सेकेंड होती है.
- इसके प्रयोग से पुराने दस्तावेज़ को पढ़ने में आसानी होती है.
- OCR के द्वारा बदले गए प्रारूप (format) को किसी वर्ड प्रोसेसर (Word processor) में भी संपादित किया जा सकता है.
कड़ियाँ[संबंधित]:
ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (Optical Mark Recognition)
मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition)
स्कैनर (Scanner)