फ्लैटबेड स्कैनर (Flatbed Scanner)

फ्लैटबेड स्कैनर (Flatbed Scanner) बहुत बड़े आकार के स्कैनर (Scanner) होते हैं, जो कि बहुत महँगे होते हैं. फ्लैटबेड स्कैनर अन्य स्कैनर की तुलना में अधिक गुणवत्ता वाली चित्र प्राप्त की जा सकती है.
इसमें एक समतल पटल (Flat Surface) होता है जिसमें डॉक्युमेण्ट को रखकर स्कैन किया जाता है. जिस तरह हम फोटोकॉपी मशीन में पेज रखकर फोटोकॉपी करते हैं यह उसी के भाँति ही कार्य करता है.
  • यह एक बार में पूरा एक पेज स्कैन करता है.
  • यह प्रचलित स्कैनर है.

कड़ियाँ[संबंधित]:

Post a Comment

Previous Post Next Post