मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition)

मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition) जिसे (हिंदी में) चुंबकीय स्याही चिन्ह पहचान भी कहा जाता है, ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन का ही उन्नत रूप है. जिसका प्रयोग किसी चुंबकीय स्याही से छापी गयी सूचनाओं को पढ़ने या समझने के लिए किया जाता है.वहीं इसमें त्रुटि की कम संभावना होती है, इसलिए इसका प्रयोग प्रायः बैंकों में चेक, ड्राफ्ट इत्यादि के प्रसंस्करण (processing) या छँटाई (clearing) के लिए किया जाता है.
  • MICR से बने डॉक्युमेण्ट के मुड़ने या फटने पर भी पढ़ा जा सकता है.
  • MICR तैयार किये गए डॉक्युमेण्ट (document) को फर्जी सिद्ध करना कठिन होता है.

कड़ियाँ[संबंधित]:

Post a Comment

Previous Post Next Post