प्रिण्ट सर्वर (Print Server)

प्रिण्ट सर्वर (Print Server) नेटवर्क में उपस्थित फाइलों को नेटवर्क के किसी प्रिण्टर के द्वारा प्रिंट करने की व्यवस्था करता है. प्रिण्ट सर्वर पर जब कोई भी क्लाइंट (Client) या उपयोगकर्ता (User) कार्य करता है, तो वह सर्वर की प्रिण्ट कतार (Print Queue) से जुड़ जाता है और फिर सर्वर प्रत्येक उपयोगकर्ता को क्रमानुसार प्रिण्टर उपलब्ध कराता है. प्रिण्ट सर्वर यह भी ध्यान रखता है कि किस समय कौन-सा प्रिण्टर व्यस्त (Busy) है और कौन-सा खाली.

कड़ियाँ[संबंधित]:

  • सर्वर (Server)
  • क्लाइंट (Client)
  • मेल सर्वर (Mail Server)
  • फाइल सर्वर (File Server)
  • एप्लीकेशन सर्वर (Application Server)
  • डेटाबेस सर्वर (Database Server)
  • डायरेक्टरी सर्वर (Directory Server)

Post a Comment

Previous Post Next Post