क्लाइंट जिसे नोड भी कहते हैं, किसी कंप्यूटर, प्रोग्राम या ब्राउज़र को कहते हैं, जो किसी सर्वर या सर्वर कंप्यूटर से अपने अनुरोधों पर प्राप्त सेवा का उपभोग करते हैं और इसके लिए क्लाइंट को सर्वर से स्वयं को प्रामाणिकृत (Authenticate) कराना पड़ता है. एक क्लाइंट कई सर्वर से सेवा प्राप्त कर सकता है, वहीं एक सर्वर कई क्लाइंट को सेवा दे सकता है. क्लाइंट और सर्वर निजी नेटवर्क जैसे पर्सनल एरिया नेटवर्क (PAN) पर भी हो सकते हैं.
प्रत्येक क्लाइंट की एक निश्चित नाम और पहचान होता है. जिसे इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) कहते हैं.
Image - Client |
कुछ क्लाइंट अधिक शक्तिशाली होते हैं जिसे वर्कस्टेशन (Workstation) कहा जाता है.
Tags:
Server