फाइल सर्वर (File Server)

फाइल सर्वर (File Server) नेटवर्क की फाइलों को संग्रहित (store) तथा नियंत्रित (manage) करता है. फाइल सर्वर, क्लाइंट (client) के अनुरोध पर फाइल को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराता है.
सरल शब्दों में फाइल सर्वर किसी ऐसे कंप्यूटर को कहा जा सकता है जिसमें अनेक प्रकार की फाइलें एक जगह पर क्रमबद्ध तरीके से संग्रहित हों और जिसे नियंत्रित किया जाये. जिससे कि यदि क्लाइंट से किसी फाइल के लिए (request) अनुरोध प्राप्त हो तो सर्वर उस फाइल की कॉपी तैयार करके क्लाइंट को उपलब्ध करा दे.
  • फाइल सर्वर में डेटा एक ही जगह पर संग्रहित होने के कारण डेटा सुरक्षित रहता है.
  • चूंकि डेटा एक ही जगह पर संग्रहित रहता इसलिए बैकअप (Backup) लेना आसान होता है.



कड़ियाँ[संबंधित]:

Post a Comment

Previous Post Next Post