सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर, मशीन, प्रोग्राम या डिवाइस है जो क्लाइंट, नोड को सेवा प्रदान करता है. चूँकि सर्वर क्लाइंट को डेटा, सेवा प्रदान करता है इसलिए सर्वर नेटवर्क का मुख्य कंप्यूटर होता है ये नेटवर्क के अन्य कम्प्यूटर्स से अधिक शक्तिशाली होते हैं इनकी संसाधन गति अन्य कम्प्यूटर्स के मुकाबले ज्यादा होती है.
सर्वर में नेटवर्क का समस्त डेटा संग्रहीत रहता है तथा इसी के द्वारा सर्वर अपने क्लाइंट्स को सर्व करता है.
सर्वर में नेटवर्क का समस्त डेटा संग्रहीत रहता है तथा इसी के द्वारा सर्वर अपने क्लाइंट्स को सर्व करता है.
नेटवर्क के संचालन में सर्वर का अहम योगदान होता है.
Image - Server |
कड़ियाँ[प्रकार]:
- फाइल सर्वर (File Server)
- प्रिण्ट सर्वर (Print Server)
- मेल सर्वर (Mail Server)
- एप्लीकेशन सर्वर (Application Server)
- डेटाबेस सर्वर (Database Server)
- डायरेक्टरी सर्वर (Directory Server)
कड़ियाँ[संबंधित]:
Tags:
Server