प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server)

प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server) दो शब्दों प्रॉक्सी और सर्वर से मिलकर बना है, जहाँ प्रॉक्सी, 'प्रतिनिधि' और सर्वर, 'परिसेवक' का प्रतिनिधित्व करता है.
अर्थात् प्रॉक्सी सर्वर से आशय सर्वर (Server) के ऐसे प्रारूप से है जो क्लाइंट और वास्तविक सर्वर के मध्य प्रतिनिधित्व करता है.
प्रॉक्सी सर्वर क्लाइंट के अनुरोध की पूर्ति सर्वर में संग्रहित सामग्री से करता है यदि ऐसा करने में समर्थ नहीं होता है तो वह क्लाइंट के(Client) अनुरोध को वास्तविक सर्वर की ओर पुनर्निर्देशित कर देता है, वास्तविक सर्वर से प्राप्त सामग्री को अपने कैश (Cache) में संग्रहित करने के साथ ही उसे क्लाइंट को प्रेषित कर देता है.
प्रॉक्सी सर्वर का प्रयोग इंटरनेट की गति बढ़ाने के लिए भी किया जाता है, चूँकि उपयोगकर्ता (user) के द्वारा प्रयोग किया डेटा प्रॉक्सी सर्वर अपने कैश मेमोरी (Cache Memory) में संग्रहित कर लेता है जिसके कारण पुनः किसी सामग्री के उपयोग के लिए उसके वास्तविक सर्वर में अनुरोध भेजने की जरुरत नहीं होती जिससे समय और बैंडविड्थ (Bandwidth) बचत होती है.
  • प्रॉक्सी सर्वर उपयोगकर्ता और सर्वर के मध्य गेटवे (Gateway) का कार्य करता है. 
  • प्रॉक्सी सर्वर उपयोगकर्ता के वास्तविक इंटरनेट प्रोटोकॉल पते (IP Address) को गोपनीय रखता है जिससे उपयोगकर्ता सुरक्षित रहे.
  • प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से निरुद्ध किये गए जाल स्थल (blocked website) का प्रयोग कर सकते हैं. (जैसे: विद्यालय, ऑफ़िस इत्यादि में.)
  • प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से हम ऐसे जाल स्थल को निरुद्ध कर सकते हैं जिसका प्रयोग हम नहीं करना चाहते.
  • प्रॉक्सी सर्वर का प्रयोग इंटरनेट की गति बढ़ाने के लिए भी किया जाता है, चूँकि उपयोगकर्ता के द्वारा प्रयोग किया डेटा प्रॉक्सी सर्वर अपने कैश मेमोरी में संग्रहित कर लेता है जिसके कारण पुनः किसी सामग्री के उपयोग के लिए उसके वास्तविक सर्वर में अनुरोध भेजने की जरुरत नहीं होती जिससे समय और बैंडविड्थ (Bandwidth) बचत होती है.

कड़ियाँ[प्रकार]:

  1. Forward Proxy
  2. Open Proxy
    • Anonymous Proxy
    • Distorting Proxy
    • High Anonymity Proxy
  3. Reverse Proxy

कड़ियाँ[प्रकार{प्रोटोकॉल}]:

  • Socks Proxy Server
  • FTP Proxy Server
  • HTTP Proxy Server
  • SSL Proxy Server

Post a Comment

Previous Post Next Post