ओएसआई प्रतिमान (OSI Model)

ओएसआई प्रतिमान (OSI Model) जिसका संपूर्ण नाम खुला तंत्र अन्तरसम्बन्ध (Open System Interconnection) है, जिसे अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Standards Organisation) द्वारा वर्ष 1978 में विकसित किया गया था और यह 1984 में बनकर तैयार हुआ.
OSI Model असमान नेटवर्क उपकरणों (Network Devices) को जोड़ने का कार्य करता है. OSI Model के सात परत (7 Layers of OSI Reference Model) होते हैं. OSI Model के माध्यम से हम किसी भी परत से अन्य परत में आसानी से संचार/संवाद (communicate) कर सकते हैं. यह नेटवर्क आर्किटेक्चर (Network Architecture) को परिभाषित भी करता है.

कड़ियाँ[प्रकार]:

  1. Physical layer
  2. Data link layer
  3. Network layer
  4. Transport layer
  5. Session layer
  6. Presentation layer
  7. Application layer

कड़ियाँ[संबंधित]:



Post a Comment

Previous Post Next Post