लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

Full form of LAN is Local Area Network. LAN ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है जिसमें सभी कंप्यूटरों  को आपस में जोड़ने के लिए ईथरनेट केबलों का प्रयोग किया जाता है, चूँकि लोकल एरिया नेटवर्क कहा जाता है इसलिए इसे एक बिल्डिंग या एक ऑफ़िस तक ही सीमित रखा जा सकता है. लोकल एरिया नेटवर्क का फैलाव कम या छोटे क्षेत्र तक ही सीमित होने के कारण इसकी डेटा हस्तांतरण दर अन्य नेटवर्क के मुकाबले ज्यादा होती है तथा डेटा ट्रांसमिशन में किसी प्रकार के त्रुटि संभावना नहीं होती.
Image of LAN, Local Area Network
Image - Local Area Network

Post a Comment

Previous Post Next Post