रिपीटर जिसे हिंदी में पुनरावर्तक भी कहते हैं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो कमज़ोर सिग्नल को प्रबल सिग्नल में परावर्तित कर नेटवर्क में पुनः संचारित करता है, ये कमज़ोर सिग्नल से होने वाले क्षति से हमें बचाता है, इसका प्रयोग तब किया जाता है जब कम्प्यूटर्स को आपस में जोड़ने के लिए लंबे केबल का प्रयोग किया जाए.
Image - Repeaterकड़ियाँ[संबंधित]: |