स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (SWAN)

Full form of SWAN is State Wide Area Network. SWAN भारतीय सरकार की राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंश योजना (National E-Governance Plan) के अंतर्गत स्थापित किया गया है. SWAN को स्थापित करने का उद्देश्य एक बंद उपयोगकर्ता समूह (CUG)नेटवर्क का निर्माण करना है, सरकारी कार्य और राज्य मुख्यालय, ज़िला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने के लिए एक सुरक्षित और उच्च गति की कनेक्टिविटी प्रदान करना है.
स्वैन (SWAN) प्रोजेक्ट को मार्च, 2005 में स्वीकृत किया गया था. इसके अन्य उद्देश्य लेन-देन का सुरक्षित बनाना तथा आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत बनाना है.
Image - State Wide Area Network

Post a Comment

Previous Post Next Post