हैण्ड हेल्ड स्कैनर (Hand Held Scanner) काफ़ी छोटे और हल्के स्कैनर होते हैं, जिन्हें आसानी से हाथ में पकड़कर डॉक्युमेण्ट को स्कैन किया जा सकता है, इसमें डॉक्युमेण्ट को स्कैन करने के लिए डॉक्युमेण्ट को अलग-अलग भागों के स्कैन करना पड़ता है.
- इनकी कीमत अन्य स्कैनर (ड्रम स्कैनर, फ्लैटबेड स्कैनर) के मुकाबले कम होती है.
- इसमें कम गुणवत्ता वाली इमेज प्राप्त होती है.
कड़ियाँ[संबंधित]:
ड्रम स्कैनर (Drum scanner)
फ्लैटबेड स्कैनर (Flatbed scanner)
स्कैनर (Scanner)
प्लॉटर (Plotter)
Tags:
Scanner