राउटर (Router)

राउटर एक नेटवर्किंग डिवाइस (Networking device) है, जो नेटवर्क में डेटा को भेजने तथा प्राप्त करने का कार्य करता है जिसे राउटिंग (Routing) भी कहते हैं. अगर हम राउटर के वास्तविक अर्थ की बात करें तो राउटर एक ऐसा नेटवर्किंग हार्डवेयर डिवाइस है जो किसी नेटवर्क से प्राप्त डेटा का विश्लेषण कर ये निश्चय करता है कि किस रास्ते (Root) से और कहाँ पहुंचाना है.
राउटर ओएसआई संदर्भ के तीसरे स्तर, नेटवर्क लेयर (OSI Model - Network Layer) का उपकरण है, जो दूसरे स्तर (OSI Model - Data Link Layer) के कुछ उपकरणों के साथ भी सूचना हस्तांतरित करने में सक्षम है.
Router का आविष्कार William "Bill" Yeager[1940] ने किया था.
राउटर क्या है.
Image - Router

Post a Comment

Previous Post Next Post